रायपुर कौशल महोत्सव में जिंदल वर्ल्ड स्कूल की बेटियों का जलवा, सक्ती को दिलाया डबल चैम्पियनशिप खिताब

सक्ती। जिंदल वर्ल्ड स्कूल, सक्ती की छात्राओं ने रायपुर में आयोजित कौशल महोत्सव में अपनी नृत्य प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन कर जूनियर और सीनियर श्रेणियों में चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर एक बार फिर सक्ति का नाम रोशन किया है। जूनियर वर्ग में विद्यालय की छात्राएं निकोल अग्रवाल, वेदिका राठौर, काव्या उरांव, समीक्षा अग्रवाल और शिवन्या जायसवाल ने मंच पर शास्त्रीय नृत्य ‘भरतनाट्यम’ प्रस्तुत कर निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सीनियर टीम की छात्राएं चेतन्या सिदार, भावना श्रीवास, मन्यता साहू, तानी यादव, आकांक्षा भारद्वाज, अर्पिता उरांव और आद्या यादव ने सधे हुए भाव-भंगिमा और ताल-लय के साथ शानदार प्रस्तुति दी।

विशेष उल्लेखनीय है कि विद्यालय की शिक्षिका ज्योति मैम ने भी गुरु श्रेणी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किया और सक्ति को गौरवान्वित किया। विद्यालय के डायरेक्टर ऋषभ अग्रवाल एवं प्रिंसिपल श्री वेंकट ने इस उपलब्धि को विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण बताते हुए सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी टीम की निष्ठा, निरंतर अभ्यास और रचनात्मकता का परिणाम है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि सक्ती की बेटियां हर मंच पर चमकने की क्षमता रखती हैं।
