
*सक्ती* विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेलीकला में शिक्षण सत्र 2025 – 26 का प्रथम समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। यह समीक्षा बैठक शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में जगन्नाथ सिदार सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली कलां उपस्थित थे।
बैठक में सभी कक्षाओं के सभी विषयों पर समीक्षात्मक चर्चा की गई. संबंधित विषय के शिक्षकों ने बताया कि सिलेबस अनुसार सभी विषयों का प्रथम मास का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है। छात्र छात्राओं ने भी बताया कि सिलेबस अनुसार समय पर अध्यापन कार्य पूर्ण हो रहा है।
शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने कहा कि हर विषय का सिलेबस अनुसार पाठ्यक्रम माह में पूरे कर लिए जायें।हर माह समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी विषयों पर विस्तार से समीक्षा की जायेगी। शिक्षक शिक्षिका समय पर नियमित स्कूल आयें तथा गुणवत्ता युक्त पढ़ाई पर विशेष फोकस करें, बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक व बौद्धिक विकास पर जोर दिया जावे।
छात्राओं ने बताया कि वाशरूम जीर्ण-शीर्ण होने के के कारण असुविधा होती होती है, जगन्नाथ सिदार सरपंच ग्राम पंचायत सकरेली कलां ने कहा कि जीर्ण-शीर्ण हो चुके वाशरूम का मरम्मत कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चे समय पर स्कूल आयें और मन लगाकर पढ़ाई करें। कुछ कक्षाओं में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, वहां भी प्रकाश व्यवस्था की जायेगी।
इस समीक्षा बैठक सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सहित कक्षा नवमी से बारहवीं तक कि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।