✨“गुरुओं का सम्मान, समाज का अभिमान” – बंदोरा में धूमधाम से मना शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह

सक्ती। नवीन जिला सक्ति विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदोरा में दिनांक 8 सितम्बर 2025, सोमवार को शिक्षक दिवस एवं सम्मान समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न शालाओं—शिशु मंदिर, प्राथमिक विद्यालय, मिडिल स्कूल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल—के सभी शिक्षकों को श्रीफल, शाल, पेन एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कवि वर्मा उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम.एल. प्रधान एवं जनपद पंचायत मालखरौदा के सीईओ संदीप कश्यप शामिल हुए। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शिक्षकों के योगदान को मिला सम्मान
समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अतुलनीय है। गुरु ही बच्चों को संस्कार, शिक्षा व अनुशासन का मार्ग दिखाते हैं। ऐसे में उनके प्रति आभार व्यक्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

आयोजकों की भावनाएं
आयोजन की कमान ग्राम पंचायत बंदोरा के सरपंच लालू वर्मा एवं समस्त पंचगणों ने संभाली।
सरपंच लालू वर्मा ने कहा –
> “जिन गुरुओं ने हमें शिक्षा देकर जीवन की राह दिखाई, आज उन्हीं का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है। यह क्षण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।”

समाज की सहभागिता
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ पत्रकार महेंद्र बरेठ, आमजनता तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को उल्लासमय बना दिया।