सक्ती जिला

बच्चों के विकास के लिए परीक्षा जरुरी: नवनीत 

सकर्रा ! ग्राम के हृदय स्थल गुड़ी चौक में स्थित एक मात्र अंग्रेजी माध्यम स्कूल गुंजन पब्लिक स्कूल, सकर्रा में वार्षिक परीक्षा आयोजित हो रहा है| जिसमें 2024-25 की अर्द्धवार्षिक स्थानीय परीक्षा की शुरुआत 7 अप्रैल सोमवार से हो गई है| सुबह 8 से सुबह 10 तक परीक्षा की समय निर्धारित है| परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी।एक सप्ताह के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। वही साथ ही सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गई हैं। इस दौरान स्कूल के संचालक नवनीत सोनी ने बताया की बच्चें एक मिट्टी के बर्तन की भांति होता है। इन्हें हम जैसा ढालना चाहते वैसा वो बन जाते हैं। हमें बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए इन्हें मानसिक रुप से, बौद्धिक रुप से व शारीरिक रुप से तैयार करना अति जरुरी है। ताकि वह हर विद्या में निपूण रहे। बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक या पालक गण व विद्यालय के शिक्षकों का महत्व पूर्ण योग दान रहता है। विद्यालय में शिक्षक के पास बालक 4-5 घण्टे रहता है बाकि अधिक समय बालक का घर पर ही रहता है। इसलिए पालक लोगों का भी बच्चे के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। वही उन्होंने ने बताया कि परीक्षाओं का उद्देश्य व्यक्ति या विद्यार्थी की सीखने की क्षमता को जांचना है। अकादमी स्तर पर इसका उद्देश्य विद्यार्थियों का स्तर उन्नति भी है। परीक्षाएं छात्रों को यह जानने में मदद करती हैं कि वे क्या सीख रहे हैं और उन्हें अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने में मदद कर सकती हैं। परीक्षाएं शिक्षकों को यह जानने में भी मदद करती हैं कि उनके छात्र क्या सीख रहे हैं और उन्हें अपने शिक्षण को अनुकूलित करने में मदद कर सकती है। वही आकलन के उद्देश्यः अधिगम पर विश्वसनीय प्रतिपुष्टि प्रदान करना। बच्चों को अध्ययन में रुचि विकसित करने के लिए प्रेरित करना। प्रत्येक छात्र को अध्ययन में उसकी प्रगति के बारे में प्रतिपुष्टि प्रदान करना। याद में इस दिन होली जलाई जाती है। इस दौरान श्रीमति उषा सोनी संचालक, श्रीमती श्रीदेवी सोनी संचालक, नवनीत सोनी संचालक गुंजन पब्लिक स्कूल प्रधानपाठिका श्रीमती सुधा देवांगन, फीस इंचार्ज श्रीमती ईला देवांगन, कुमारी अंजू केंवट कुमारी हेमलता देवांगन, कुमारी पूजा श्रीवास, कुमारी आराधना सिदार, श्रीमती मंजू चंद्रा, कुमारी सेवन्तिका चन्द्रा, श्रीमती गायत्री केंवट, श्रीमती सीमा यादव, कुमारी रोशनी साहू, कुमारी दुलेश्वरी चन्द्रा (छोटी), कुमारी हीरा यादव, कुमारी राखी चन्द्रा, श्रीमती कल्पना सोनवानी, कुमारी भारती चन्द्रा, प्रकाश साहू, लिमतरा अतिथि शिक्षक, वेहिकल्स इंचार्ज जितेंद्र सोनवानी, वाहन चालक ईश्वर दास का परीक्षा में सहयोग प्रदान कर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं|