सक्ती नगर

जिला पंचायत सदस्य के लिए आज 05 नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त

सक्ती, 29 जनवरी 2025/ जिला पंचायत सक्ती के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन हेतु आज दिनांक 29 जनवरी 2025 को 05 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर त्रिस्तरीय पंचायत जिला सक्ती में जमा किया गया है l साथ ही आज दिनांक तक कुल 60 नाम निर्देशन पत्र का विक्रय हो चुका है l उल्लेखनीय है कि जिले में 27 जनवरी 2025 से जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र का कार्य सुचारू रूप से जारी है l निर्वाचन कार्यालय जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में नाम निर्देशन पत्र फॉर्म प्राप्त करने एवं न्यायालय अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 14 में जमा किया जा रहा हैl नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने एवं जमा करने का समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक है l

img 20250129 wa02551472688312211911214 kshititech