भाजपा पदाधिकारियों और पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से की जल आवर्धन पाइपलाइन की शिकायत, भुगतान रोककर केंद्रीय जांच की मांग

सक्ती। भाजपा नगर मंडल सक्ती के पदाधिकारी एवं पार्षदों ने नगर में चल रही जल आवर्धन योजना में निर्माण एजेंसी की मनमानी और घटिया कार्यप्रणाली को लेकर केंद्रीय शहरी विकास एवं आवास राज्य मंत्री तोखन साहू को शिकायत पत्र सौंपा। नेताओं ने मांग की कि इस कार्य का भुगतान तत्काल रोका जाए तथा केंद्रीय टीम से उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
27 अगस्त को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू क्षेत्रीय सांसद कमलेश जांगड़े के निवास पर पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर विस्तार से चर्चा की। नेताओं ने बताया कि योजना को 2 वर्ष में पूरा होना था, किंतु 4 वर्ष बीतने के बाद भी मात्र 30% कार्य ही पूर्ण हुआ है, जबकि एजेंसी को 90% भुगतान किया जा चुका है। इसके बावजूद नगरवासियों को एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि एजेंसी ने करोड़ों की लागत से पूर्व में बने सड़क और नाली को क्षतिग्रस्त कर दिया है, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी मरम्मत नहीं की गई। भारी बरसात के बीच पूरे नगर की सड़कों और गलियों में गड्ढे व कीचड़ का अंबार लग गया है। योजना की लागत भी 100 करोड़ से बढ़कर 120 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जबकि परिणाम शून्य है। नगरपालिका द्वारा लगातार भुगतान किए जाने से उसकी भूमिका भी संदेहास्पद मानी जा रही है।
नगरपालिका उपाध्यक्ष भारत यादव ने आरोप लगाया कि बरसात के बीच एजेंसी रात के अंधेरे में मनमाने ढंग से वार्डों में गड्ढे खोदकर सड़कों और नालियों को क्षतिग्रस्त कर रही है। जनप्रतिनिधियों के विरोध और शिकायतों के बावजूद कोई सुधार कार्य नहीं हो रहा।

भाजपा नेताओं ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर मापदंड की अनदेखी करते हुए क्षतिग्रस्त और घटिया पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पर मंत्री साहू ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से बात कर जांच कराने का आश्वासन दिया। वहीं सांसद कमलेश जांगड़े ने भी कहा कि जब तक नगरवासियों को इस योजना से पानी उपलब्ध नहीं हो जाता, तब तक एजेंसी को आगे भुगतान नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला मंत्री भवानी तिवारी, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, नगरपालिका उपाध्यक्ष भारत यादव, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष पहलवान दास, नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, विजय जायसवाल, पार्षद पिंटू यादव, गोविंद देवांगन, सुरेश साहू, मनोज सोनी, मंडल उपाध्यक्ष दादू केवंट, परमेश्वर साहू, पिंटू सिंघल, रामावतार साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व पार्षद उपस्थित रहे।