
बाराद्वार – ग्राम कचंदा के रहने वाले 11 वर्षीय कूनाल राठौर पिता सुखराम राठौर की नहर के पानी में गिरने से मौत हो गई है। 11 वर्षीय कूनाल राठौर पिता सुखराम राठौर ग्राम कचंदा का रहने वाला है, कूनाल 7 अपै्रल को दोपहर में ग्राम झरना नवरात्रि पर ज्वारा विषर्जन देखने के लिए गया हुआ था, देर रात्रि तक घर वापस नही पहॅूचा तो परिजनो एवं गांव के लोगो ने 7 अपै्रल की रात्रि से कूनाल की खोजबीन करनी शुरू कर दी थी। 8 अप्रैल की दोपहर करीब 12 बजे परिजनो को कूनाल राठौर की लाश ग्राम झरना मेन केनाल में चैनल गेट के पास पानी के उपर मिली। परिजनो ने तत्काल इसकी सूचना नगरदा पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहॅूचकर घटना स्थल का मुआयना करते हुए पंचनामा बनाया एवं शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को शव सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर में किसी भी तरह के चोट के निशान नही मिले है एवं गांव के लोगो के बताये अनुसार आशंका जताई जा रही है कि कूनाल राठौर ग्राम झरना से कचंदा वापस आते समय सौंच के लिए नहर के पास गया होगा एवं फीसलन होने के कारण वह नहर में गिर गया, कूनाल को तैरना नही आता था एवं नहर में बहाव भी तेज था, जिससे नहर में गिरने के कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई होगी। बताते चले कि कूनाल की साईकिल व चप्पल ग्राम कचंदा के नहर पुल के समीप में ही पडी हुई मिली थी। बहरहाल नगरदा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।


11 वर्षीय बालक की असामयिक मौत से ग्राम कचंदा में पसरा सन्नाटा –
ग्राम कचंदा के 11 वर्षीय कूनाल राठौर की नहर में गिरने के कारण पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिससे घर पर सभी का रो रो कर बूरा हाल हो गया है। सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम झरना में कक्षा 6वीं का छात्र कूनाल राठौर अपने माता पिता का इकलौता बेटा था, वह 7 अपै्रल की शाम ग्राम झरना से कचंदा आते समय सौंच लगने के कारण नहर के पास गया था, फिसलन होने के कारण वह नहर में गिर गया एवं उसकी दर्दनाक मौत हो गई, कूनाल के निधन की खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। कूनाल राठौर के निधन हो जाने से परिवार के उपर दुःखो का पहाड टूट पडा है, मंगलवार की शाम 4 बजे ग्राम कचंदा के मुक्तिधाम में कूनाल का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया।

