क्राइमसक्ती जिलासक्ती नगर

सावधान! सक्ती में कहीं आपकी बाइक पर तो नहीं चोरों की नजर, क्योंकि अब इस इलाके में रखी बाइक हो गई पार

सक्ती । बाइक चोरी होने का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा है। बाइक चोरों ने अब नगर के झुलकदम निवासी को टारगेट बनाया और उसकी बाइक पार कर दी। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित ने अपराध पंजीबद्ध कराया है। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी वार्ड नंबर 16 झुलकदम सक्ती का निवासी है। ट्रास्पोटिंग का काम करता है। दिनांक 24.06.2024 के शाम करीबन 07.00 बजे बंसल अपाटमेंट सिढी के सामने अपनी होण्डा साईन सिल्वर काला रंग मो.सा. क्रमांक CG11BJ3699 को खडी किया था, दिनांक 25.06.2024 के सुबह करीबन 06.00 बजे अपनी मो.सा. को जहां खडी किया था वहां जाकर देखा तो मेरी मो.सा. वहां पर नहीं थी। प्रार्थी ने आसपास खोजबीन की किन्तु कोई पता नहीं चला। मो.सा. का चेचिस नंबर ME4JC85JGEG036439 एवं इंजन नंबर JC85EG3036988 कीमती लगभग 40000 रूपये का है। दिनांक 24.06.2024 एवं 25.06.2024 के मध्य रात्रि कोई अज्ञात चोर मो.सा. को चोरी कर ले गया है। बहरहाल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। अब देखना होगा कि पुलिस को बाइक चोरी रोकने में सफलता मिलती है या यह सिलसिला आगे बढ़ता ही रहेगा।