एमएल जैन स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कारगिल विजय दिवस

सक्ती। एमएल जैन स्कूल में 26 जुलाई को कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर अमर जवानों के बलिदानो को याद कर कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों की ओर से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को के याद में नृत्य और गीत संगीत की शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित सुमित शर्मा ने कारगिल युद्ध के बारे में बच्चो को बताया कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई। यह दिन भारतीय सेना के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है और आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं। हम सभी को उन वीर अमर शहीदों के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
स्कूल के प्रिंसिपल श्री ओमप्रकाश गबेल ने कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ व बच्चों को संबोधित करते हुए उन सभी अमर योद्धाओं को याद किया जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की। हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रिसिपल ओ.पी. गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री परिहार जी, पालक श्री श्याम कुमार पटेल, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे।