क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर

सक्ती के इस गांव में बच्चों की बात पर दो पक्षों में चले लात, घूंसे, मामला पहुंचा थाने तक हो गई एफआईआर

सक्ती- जिले के एक गांव में बच्चों की बात पर दो परिवारों में जूतम पैजार हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि लात, डण्डे से एक दूसरे को पीटना चालू कर दिया। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस से मामला दर्ज लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला सक्ती के ग्राम असौंदा का है। गांव के रामेश्वर साहू ने अपने ही गांव के ईतवारी साहू, बालेश्वर साहू तथा पूरन साहू के खिलाफ थाने में एफआईआर लिखवाई। उसने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। 28 जून को शाम करीबन 7.30 बजे हमारे घर के सामने आकर ईतवारी साहु, बालेश्वर साहु, पुरन साहु आये और बच्चों की लडाई झगडा की बात को लेकर गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देते हुए। हाथ् में रखे डण्डा एवं बालेश्वर साहु , पुरन साहु के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट किया गया। जिससे उसे और उसके परिवार को चोटें आई है।

दूसरे पक्ष ने भी कराई एफआईआर-

मामले में दूसरे पक्ष की ओर से नंदनी साहू ने गांव के ही रामेष्वर साहू एवं ननकी साहू के ख्लिाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थिया ने भी बच्चों के बीच हुए झगड़े के कारण वाद विवाद होना बताते हुए पुलिस को कहा कि करीबन 7.30 बजे मेरे घर के सामने रामेश्वर साहु एवं ननकी नोनी साहु आये और बच्चों की लडाई झगडा की बात को लेकर गाली गलौच करने लगे मेरे द्वारा गाली गलौज करने से मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किए। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।