सक्ती नगर

हिंदी दिवस पर पोरथा हायर सेकंडरी स्कूल में प्रतियोगिताएं आयोजित

सक्ती – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पोरथा में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी दिवस मनाया गया, विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बहुत रुचि दिखाई। हिंदी भाषा की महत्ता पर विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन ,कविता ,निबंध ,चित्रकला प्रतियोगिता हायर सेकेंडरी स्तर एवम हाई स्कूल स्तर पर आयोजित की गयी। जिसमें हिंदी भाषा चित्रकला में हायर सेकेंडरी स्तर में कु रागिनी, कु ललिता पटेल,कु साजिया बानो, निबंध लेखन कु अंकिता राठौर ,कु स्मृति चौहान , कु लक्ष्मी टंडन, एवं हाईस्कूल स्तर में कु प्रिया ,कु नीलिमा ,अमन कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इस अवसर पर संस्था के सभी शिक्षक उपस्थित थे