बाराद्वारसक्ती जिला

लोहे की सरिया व लकड़ी के डण्डा से मारकर चोट पहुंचाने वाले 4 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

सक्ती/बाराद्वार – ग्राम रायपुरा भांठापारा में रास्ता रोककर ग्रामीण से मारपीट करने वाले 4 आरोपियो को पकडकर बाराद्वार पुलिस ने जेल भेज दिया है। बाराद्वार टीआई लखन पटेल ने बताया कि चैतराम डहरिया ग्राम रायपुरा भांठापारा के द्वारा बाराद्वार पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 15 अपै्रल को सुबह वह अपने खेत का रखवाली करने गया था, रखवाली कर अपने घर वापस आ रहा था अपने गांव के पीपल पेड के पास पहूंचा था तब उसके गांव के सुमीत रात्रे, अमित रात्रे, गोपाल रात्रे, प्रदीप रात्रे आये चैतराम के मोबाईल को मांग रहे थे और बोल रहे थे कि हमारे दारू बनाने का जगह को देखने आये थे और विडियो बना रहे थे कहकर मोबाईल को ले लिया और देखने लगे मना करने पर चैतराम को गाली देते हुये जान से मारकर खत्म कर देगें कहकर सुमीत रात्रे द्वारा सरिया से बायां कान के उपर मारा एवं गोपाल रात्रे द्वारा बांस के डण्डा से पीठ में मारा एवं अमित रात्रे और प्रदीप रात्रे के द्वारा हांथ मुक्का से मारपीट किया। चैतराम डहरिया की रिपोर्ट पर चार के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था, प्रकरण में कार्यवाही करते हुए बाराद्वार पुलिस टीम ने चारो फरार आरोपीयो को 28 अपै्रल को पकड लिया है। आरोपीगण सुमित सतनामी उर्फ ननकी दाउ, अमित सतनामी उर्फ बड़े दाउ, गोपाल सतनामी एवं प्रदीप रात्रे सहित चारो आरोपियो को पुलिस ने ग्राम रायपुरा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।