सक्ती जिला

ब्रह्मलीन होने एक ही परिवार के 6 लोग कर रहे थे साधना, 2 भाइयों ने तोड़ा दम, सक्ती जिले के तांदुलडीह ग्राम का मामला

पूरी रात करते रहे जाप, सुबह पड़ोसियों को हुई अनहोनी की आशंका, घर में मिला शव

सक्ती। उज्जैन के एक गुरू के अनुयायी परिवार के छह सदस्य ग्राम तांदुलडीह (लोहराकोट) में पूजा पाठ व साधना कर रहे थे। बताया जा रहा है कि ये लोग ब्रह्मलीन होने की साधना कर रहे थे। गुरूवार 17 अक्टूबर को इस परिवार के दो युवकों की लाश इनके घर में मिली है। घर के अन्य चार सदस्यों को इलाज के लिए सीएचसी सक्ती भेजा गया है। मौत के कारण का तत्काल पता नहीं चला है, मगर माना जा रहा है कि साधना के बीच दम घुटा होगा या लंबे समय से उपवास के कारण स्थिति खराब हुई होगी। परिवार कितने दिन से साधना में लीन थे, इसकी सही जानकारी नहीं मिली है।

4 सदस्य भेजे गये अस्पताल दूसरे गांव से बेटी को बुलाया, बेटी ने जबरन खुलवाया दरवाजा

पड़ोसियों बताया जा रहा है कि ये लोग उज्जैन के किसी गुरू के अनुयायी बुधवार शाम 6 बजे से पूजा- पाठ कर रहे थे। रातभर जय गुरूदेव, जय गुरूदेव का जाप करते हुये चिल्ला रहे थे। गुरूवार सुबह आवाज धीमी हुई तो पड़ोसियों को शंका हुई। इन लोगों ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की।दरवाजा नहीं खोला बल्कि घर की महिलाएं डंडा लेकर दौड़ाने लगीं। पड़ोसियों ने उरगा में रह रही उनकी विवाहित बेटी को सूचना दी। किसी तरह छप्पर को हटाकर दरवाजा खुलवाया गया। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे से ही ये दोनों मूर्छित पड़े हुये थे। शाम को खबर मिली तो पुलिस यहां पहुंची। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक शवों को सीएचसी के मरच्यूरी में रखवाया गया है। मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।