सक्ती जिला

बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की यात्रा के लिए भक्तों का 60 सदस्यीय जत्था रवाना 

सक्ती। सावन के पवित्र माह में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) की यात्रा के लिए भक्तों का 60 सदस्यीय जत्था सक्ती नगर से भावपूर्ण उत्साह के साथ रवाना हुआ। यह जत्था बाबा के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए रवाना हुआ।

इस धार्मिक यात्रा में कैलाश बाबा आटा, दिनेश, नरेश, विजय डालमिया, रूपेश, राजू, स्वाती अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित कई श्रद्धालु सम्मिलित हुए। सभी श्रद्धालु बाबाधाम की ओर पदयात्रा के माध्यम से जाएंगे और भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सक्ती नगर के लिए मंगल कामनाएं करेंगे।

downloaded kshititech

बाबा के भक्तों ने यात्रा से पूर्व सामूहिक रूप से आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति भाव और उत्साह की झलक स्पष्ट दिखाई दी। जत्था सकुशल यात्रा पूरी कर बाबा के दर्शन कर सके, इस हेतु नगरवासियों ने शुभकामनाएं दीं।

प्रातिक्रिया दे