सक्ती जिले में भूपेश सरकार पर गरजे मोदी के मंत्री, कहा – कांग्रेस सरकार के राज में प्रदेश में ठप पड़े हैं विकास कार्य

– केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने लाभार्थी सम्मेलन में राज्य की भूपेश सरकार को लिया आड़े हाथों
सक्ती। भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा में जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन 11 जून को जिले के ग्राम गढ़गोढ़ी में आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास एवं इस्पात फगन सिंह कुलस्ते मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उद्बोधन में उन्होंने कहा कि 15 वर्षों में आप सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बैठी है और वही अब कांग्रेस के साढ़े 4 साल की कांग्रेस की सरकार है दोनों में जमीन आसमान का अंतर है जितने विकास कार्य भाजपा आरती जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए हैं उतने छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुए।

चारों ओर के राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ही किया है। केंद्र सरकार जो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन कार्य कर रही है। पिछले 9 वर्षों में बहुत विकास कार्य हुए हैं। निःशुल्क अनाज वितरण की बात हो जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी समाज लाभान्वित हुआ है। इसका प्रत्यक्ष रुप से लाभ मिलता है। इसी प्रकार उन्होंने आगे कहा कि 16 लाख आवास छत्तीसगढ़ में स्वीकृत किया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार उसे रोक रही है। कुलस्ते ने आगे कहा की फोटो सरकार को या जवाब देना पड़ेगा की उन्होंने गरीबों का आवास क्यों नहीं बनाया और इसका बदला छत्तीसगढ़ की जनता को उनसे लेना होगा। नल जल मिशन योजना के तहत हर घर में पेयजल पहुंचाने की योजना नरेंद्र मोदी सरकार ने ही बनाई थी लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने इसमें काफी ढिलाई बरती और 2024 में यह पूर्ण ना हो सके इसलिए शिथिलता ला दी। इस महत्वपूर्ण योजना में छत्तीसगढ़ सरकार कोई प्रगति दिखाई नहीं दी।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को मिलकर अटल बिहारी वाजपेई जी के सपनों को साकार करना है और उन्हें छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है। विगत साढ़े 4 सालों में कांग्रेस की सरकार ने एक भी मार्ग का निर्माण नहीं किया। इस प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया।
आदिवासियों के क्षेत्र में हुआ केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत –
भारतीय सम्मेलन के प्रभारी श्रीमती विद्या सुधार के नेतृत्व में केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का करमा नृत्य एवं आतिशबाजी के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर एवं नारे लगाकर आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत गढ़गोढ़ी में स्वागत किया। इससे लगे हुए ग्राम अमलडीहा, रगजा से भी बहुत से ग्रामवासी पहुंचे थे। इस अवसर पर सांसद गुहा राम अजगल्ले, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिन्हा, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, विकास केडिया, कमला पाटले, डॉ खिलावन साहू, प्रीतम सिंह गवेल, राम अवतार अग्रवाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल, गोपी सिंह ठाकुर, लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम संयोजक विद्या सिदार, गगन जयपुरिया, टिकेश्वर गबेल, रामनरेश यादव, सैय्यद आबिद, सज्जू खान, संजय रामचंद्र, प्रेम पटेल, कृष्ण कुमार गबेल, लोकेश साहू, अभिषेक शर्मा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।