सक्ती जिला

सक्ती में भाई का बड़े भाई पर जानलेवा हमला, गुप्तांग काटा, हालत नाजुक

सक्ती। बाराद्वार रोड में छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया है। हमले में घायल बड़े भाई का इलाज बिलासपुर में चल रहा है हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बाराद्वार रोड स्टेट बैंक के सामने कुलदीप यादव 30 वर्ष अपने छोटे भाई और अपनी मां के साथ निवास करता था। देर रात 11:00 बजे के आसपास उसका अपने भाई से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई सीमांत यादव ने उस पर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसके गुप्तांग को काट दिया। आसपास के लोगों ने गंभीर अवस्था में देख उसे स्थानीय अस्पताल लाया जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

IMG 20221211 WA0003 kshititech
भाई के हमले से गंभीर रूप से घायल कुलदीप यादव(30), एक सप्ताह बाद ज्वाइन करने वाला था नौकरी

बिलासपुर में चल रहा इलाज –

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना किस कारण से हुई है अभी इसका पता नहीं चल सका है लेकिन जब से घटना हुई है उसके बाद से छोटा भाई सीमांत यादव फरार बताया जा रहा है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सबूत तलाश कर रही है ताकि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सके। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया है। शहर के बीच इस प्रकार की घटना होने से दिन भर इसकी चर्चा होती रही और आसपास के लोग भय में नजर आए। बताया जा रहा है कि दोनों भाई आदतन शराबी थे। आए दिन अक्सर झगड़ा होता रहता था। जिस दिन घटना हुई उस दिन भी दोनों भाई ने बैठकर साथ में शराब पी थी।

IMG 20221211 WA0001 kshititech
परिवार वालों से पूछताछ करती सक्ती पुलिस, घटना के बाद से फरार है छोटा भाई सीमांत यादव उर्फ काजू

घायल व्यक्ति को बेरहमी से मारा गया है। फिलहाल उसका इलाज बिलासपुर में चल रहे हैं। मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

कमल किशोर महतो
थाना प्रभारी सक्ती