
छग एवं उडीसा में पहली बार हो रहे ऐसे बडे आयोजन को सफल मनाने आयोजन प्रमुख ने बैठक लेकर नगर के लोगो में बांटा कार्य
25 दिसंबर को मथुरा से आये 1100 पंडितों की अगुवाई में निकाली जाएगी शोभायात्रा
बाराद्वार(पंकज अग्रवाल) – भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के पावन सानिध्य में बाराद्वार के श्री राधामदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 25 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023 तक अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ का भब्य आयोजन बाराद्वार के जैजैपुर रोड में स्थित मटरू सेठ के प्लांट परिसर में किया जा रहा है, जिसकी तैयारीयों जोर शोर से चल रही है।

आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी ने बताया कि 25 दिसंबर 2022 से 01 जनवरी 2023 तक होने बाले अष्टोत्तर सहस्त्र 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ के वृहद आयोजन को सफल बनाने एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए श्यामाकूंज में एक बैठक बुलाई, जिसमें उपस्थित नगर के लोगो को श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ के बारे में विस्तृत में जानकारी देते हुए बताया गया कि 1008 श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ का वृहद आयोजन छत्तीसगढ एवं उडीसा में पहली बार बाराद्वार नगर में हो रहा हैं।

जिसके लिए नगर के सभी वर्गो का सहयोग बेहद जरूरी है। आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी ने बताया कि 25 दिसंबर को श्री राधामदन मोहन मंदिर से सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा के साथ आयोजन का आगाज होगा, मथुरा से आये 1100 पंडितो ( ग्यारह सौ ) की अगुवाई में 551 कलशधारी महिलाये एवं सैकडो की संख्या में निशानधारी श्रद्धालुओ के साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी जो कथा स्थल पहॅूचकर संपन्न होगी।

शोभायात्रा में विशेष रूप से आकर्षण को केन्द्र मथुरा का प्रसिद्ध आनंद बैंड, धूमाल बैण्ड, कर्मा, घोडे की बग्गी एवं बडीं संख्या में शामिल महिलाओं एवं लोगों का हूजूम रहेगा। कथा स्थल पर टेंट एवं पण्डाल निर्माण, दरबार सजावट का कार्य के साथ आयोजन से संबंधित विभीन्न काम दिन रात चल रहा हैं एवं नगर के सभी प्रवेश स्थल में स्वागत द्वार बनाये जा रहे हैं। 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक रोजाना दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक ब्यासपीठ से भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के द्वारा कथा का रसपान श्रद्धालुओ को कराया जायेगा। आयोजन को सफल मनाने के लिए बुधवार को श्यामाकूंज में आयोजित बैठक में उपस्थित नगर के लोगो एवं विभीन्न संस्थाओं के सदस्यो एवं पदाधिकारीयों में आयोजन से संबंधित प्रचार प्रसार, टेंट एवं पण्डाल निर्माण ब्यवस्था, सजावट, शोभायात्रा, आवास, माईक, भोजन एवं प्रसाद ब्यवस्था सहित विभीन्न अन्य सभी कार्यो का विभाजन कर सभी को अलग अलग युवाओं की टीम बनाते हुए कार्य बाॅटे गये है।

आयोजन को सफल मनाने के लिए नगर की महिलायें भी अपने अपने स्तर पर तैयारीयों में जूट गई हैं, नगर के लोगों, महिलाओं एवं युवाओं में 1008 श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है। सैकडों की संख्या में रोजाना पूरे देशभर से भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के भक्त आयोजन में शामिल होने बाराद्वार नगर आयेंगे, जिनके रहने, खाने, पीने की ब्यवस्था श्रीमद् भागवत यज्ञ समिति बाराद्वार द्वारा कराई जा रही हैं। आयोेजन को लेकर पूरे बाराद्वार नगर को स्वागत द्वार के साथ बैनर, फ्लेक्सी एवं विद्युत झालरों के साथ सजाया जा रहा हैं, नगर में सप्ताह भर तक मेले जैसा माहौल रहेगा।