सक्ती अवैध प्लॉटिंग: नगरीय प्रशासन के जेडी का कड़ा रूख, 30 तक प्रतिवेदन देने के निर्देश, अवैध प्लाटिंग देखने कई स्थानों पर पहुंचे संयुक्त संचालक, कहा- होगी कार्यवाही

18 लोगों को कुछ दिनों पहले दी गई थी नोटिस
सक्ती– नगर पालिका में सोमवार को ज्वाइंट डारेक्टर ने मैदानी स्तर पर नगर सहित आसपास के इलाकों में हो रही अवैध प्लाटिंग का जायजा लिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को 30 दिसंबर तक प्रतिवेदन बनाकर देने के निर्देश दिए है। उच्चाधिकारी के दौरे ने क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के काम में संलिप्त लोगों की बैचैनी बढ़ा दी है। नगर से सटे इलाके सिपाहीमुड़ा, सोंठी, बगबुढ़वा में बड़े पैमाने पर जमीनों को काट कर बेचने का धंधा किया जा रहा है। तत्कालीन एसडीएम रेना जामिल ने भी अवैध प्लाटिंग करने वाले 18 लोगों को विगत दिनों नोटिस भेजी थी। अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर एस.के. दुबे ने सभी स्थानों पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और जांच प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए ताकि ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा सके।
विदित हो कि जब से सक्ती को जिला बनाए जाने की घोषणा की गई है और अस्तित्व में आया है तब से जमीनों के रेट आसमान छू रहे हैं। साथ ही अवैध प्लाटिंग करने वाले अधिक सक्रिय हो गए हैं। इस धंधे में भूमाफिया जगदीश बंसल सहित कई ऐसे लोगों का भी नाम है जो ग्राम सिपाहीमुड़ा, सोंठी और बगबुढ़वा जैसे नगर से सटे हुए ग्रामों में जमीनों के प्लाट काट कर बेच रहे हैं। लगातार इस कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी ने कहा कि नगर पालिका अवैध प्लाटिंग करने के खिलाफ है। ऐसे लोगों को विगत दिनों नोटिस भी दी गई है। कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आम लोगों की पहुंच से दूर हो गई है जमीनें-
कुछ चंद ऐसे लोगों ने नगर में जमीनों के भाव में इजाफा करवा दिया है जो लगातार नियमों के खिलाफ जाकर जमीन खरीद फरोख्त का धंधा करते हैं। नगर की जमीने आम लोगों की पंहुच से दूर हैं। जरूरतमंद व्यक्ति जमीन लेने में लाख बार सोचने लगा है। भू-माफिया जगदीश बंसल ऐसे लोगों में शामिल हैं जिन लोगों ने अवैध प्लाटिंग को हवा दी। अब ऐसे दर्जन भर जमीन दलाल हैं जो उंची किमतों पर जमीनों का सौदा करते हैं और रसूखदार लोगों को बेच देते हैं। बिना किसी शासन से पंजीकृत कालोनियों के भी कालोनी का नाम देकर ग्राहकों को सब्जबाग दिखाकर उंची कीमत में जमीने बेच दी जाती है। अचंभित करने वाली बात है कि नगरीय क्षेत्र में एक भी कालोनी पंजीकृत नहीं है। हालांकि प्रशासन दावा करता है कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है लेकिन अवैध प्लाटिंग करने वालों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या ने प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान लगा दिया है।
नगर पालिका अवैध प्लाटिंग करने के खिलाफ है। ऐसे लोगों को विगत दिनों नोटिस भी दी गई है। कठोर कार्यवाही की जाएगी।
सौरभ तिवारी
सीएमओ, नगर पालिका, सक्ती