सक्ती नगर

प्रदेश सरकार को घेरने बड़ा आंदोलन करेंगे भाजयुमो कार्यकर्ता

0 बेरोजगारी पर गलत आंकड़े बताने का आरोप, सशिमं में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश

सक्ती- भारतीय जनता युवा मोर्चा सक्ती विधान सभा स्तरीय बैठक शिशु मंदिर में सम्पन्न हुई। जिसमें जांजगीर चाम्पा ज़िले के प्रभारी प्रखर मिश्रा एवं भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल शामिल हुए। मुकेश जायसवाल ने बताया की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने जो युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा किया था वह सिर्फ़ एक वादा बनकर ही रह गया है। भूपेश सरकार को यह याद दिलाने के लिए भाजयुमो पूरे प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है, जो पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा आंदोलन होगा। वहीं प्रखर मिश्रा ने बताया की सरकार पूरी तरह युवा विरोधी सरकार है और बेराजगारी को लेकर झूठे आँकड़े दिखा रही है। प्रखर मिश्रा ने बताया की अपने नगर में वाल राइटिंग पोस्टर और आंदोलन के माध्यम से हमको जनता को यह बताना है की कांग्रेस की सरकार एक विफल सरकार है जो जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। कार्यक्रम का सांचलन भाजयुमो सक्ती नगर मंडल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने किया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ प्रीतम गवेल, संजय रामचंद्र, विद्या सिदार, टिकेश्वर गवेल, भाजयूमो जिला महामंत्री आलोक पटेल, निलेश गोस्वामी, अनूप अग्रवाल, रामनरेश यादव, प्रेम पटेल, नटवर सिदार, संतोष राठौर, दीपक ठाकुर पहलवान दास, संजय कश्यप, हर्ष देवाँगन, लाखन नामदेव, ग्रामीण मंडल के योगेन्द्र साहू,  वेद प्रकाश, सूरज देवाँगन, राजीव अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, जय प्रकाश साहू, गोविंद साहू, गजेंद्र राठौर सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।