सक्ती जिला

बोरदा क्रॉसिंग में लगेगा सिग्नल, बनेंगे ब्रेकर, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने विभागीय अधिकारी ने दिए निर्देश

  • विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल दो वर्षों से कर रहें हैं सतत प्रयास

सक्ती। जल्द ही अब बोरदा क्रॉसिंग में ब्रेकर, सिग्नल और स्ट्रीट लाइट लगने जा रही है। डेंजर जोन होने के कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती थी लेकिन विभाग की ओर से अब राहत भरी खबर आ रही है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रति निधि सुरेश अग्रवाल विगत दो वर्षों से इस डेंजर चौक में उचित व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत थे। उच्चाधिकारियों से लिखित मौखिक जानकारी साझा कर नेशनल हाईवे में पड़ने वाले इस चौक के खतरे से अवगत कराया। हाल ही में एन एच के मुख्य अभियंता कमलेश कुमार पिपरी ने इस क्रॉसिंग में स्पीड ब्रेकर, सिग्नल और स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि यह क्रॉसिंग बेहद खतरनाक है, रात के समय में खासकर लोगों को काफी परेशानी होती है कई घटनाएं भी हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों को लगातार इस मुद्दे से अवगत कराया गया इसके लिए उन्होंने बिलासपुर, रायपुर का भी दौरा किया था। अब कुछ दिनों बात इस डेंजर क्रॉसिंग का कायाकल्प होगा। ऐसा होने से निश्चित रूप से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। विदित हो कि रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर जाने के लिए अब बाईपास नेशनल हाईवे पर क्रॉसिंग से होकर जाना पड़ता है। गाड़ियों की रफ्तार इतनी अधिक होती है कि दोनों ओर से आने जाने वाले लोग दिखाई नहीं देते हैं जिस करना दुर्घटना हो जाती है। लेकिन अब ब्रेकर बनने से रफ्तार पर लगाम लगेगी साथ ही सिग्नल लगने से भी राहगीरों को रास्ते देखने में आसानी होगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि स्ट्रीट लाइट से भी राहगीरों को काफी राहत मिलेगी। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने पी डब्ल्यू डी एसडीओ से मिलकर भी इस संबंध में चर्चा की।