विधानसभा अध्यक्ष के प्रयास से मिली व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण के लिए 13.37 करोड़ की स्वीकृति

सक्ती। नगर में व्यवहार न्यायालय के लिए नया भवन बनेगा। इसकी स्वीकृति विधि विधायी विभाग ने दे दी है। साथ ही भवन के लिए 13 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति भी दी गई है। इस राशि से नए भवन में 6 कोर्ट रूम भी बनाए जाएंगे।
नगर में व्यवहार न्यायालय के नए भवन के लिए स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत द्वारा राज्य शासन से मांग की गई थी। उनकी मांग पर राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की पहल पर सक्ती में नए कोर्ट रूम का निर्माण होगा। श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र की जनता को नवीन व्यवहार न्यायालय भवन में अतिरिक्त कोर्टरूम निर्माण से जहां न्यायालय आने के दौरान प्रकरणों में सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं क्षेत्र के अधिवक्ताओं द्वारा वर्षों से व्यवहार न्यायालय भवन में नए कोर्टरूम के निर्माण की मांग भी पूरी होगी।