सक्ती जिला

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल को दिया ज्ञापन, विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात का मांगा समय

सक्ती. छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के नाम का ज्ञापन उनके विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल को सौंपा है।
ज्ञापन देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुरेश अग्रवाल से उनकी 6 सूत्री मांगों को विधानसभा अध्यक्ष तक बात पहुंचा कर शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। विदित हो कि प्रदेश की 1 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका लगातार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी प्रमुख मांग है कि शासकीय कर्मचारियों ने घोषित किया जाए और जन घोषणा पत्र के माध्यम से कलेक्टर दर पर वेतन तत्काल दिया जाए। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ताओं के पद पर पदोन्नति एवं कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति दी जाए एवं विभागीय सेवा भर्ती नियम में संशोधन किया जाए। साथ ही तीसरी मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राइमरी स्कूल में प्राइमरी शिक्षक का दर्जा एवं वेतन दिया जाए। मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पूर्ण आंगनबाड़ी में तब्दील किया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं सहायिकाओं को 3 लाख रिटायर के बाद एक मुश्त राशि और मासिक पेंशन ग्रेजुएटी व बीमा योजना का लाभ दिया जाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अंतिम मांग है कि प्रदेश स्तर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पद को तत्काल भरा जाए और पोषण ट्रैकर और अन्य कार्य करने के लिए एवं मोबाइल व नेट चार्ज दिया जाए जब तक मोबाइल में कार्य करने के लिए दबाव ना दिया जाए। उपरोक्त मांगों का ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के नाम दिया गया है। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वे उनकी बातों को विधानसभा अध्यक्ष तक जरूर पहुंचाएंगे।