सक्ती नगर

दृष्टि बाधित विशेष विधालय सक्ती में लीनेस चेयरपर्सन ने प्रदान किया कूलर

सक्ती– लीनेस क्लब सक्ती की चेयरपर्सन डा.शालु पाहवा ने लीनेस क्लब के सदस्यो की उपस्तिथि में दृष्टि बाधित विशेष विद्यालय के जसवंत आदिले ,शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति में उनके आवश्यकता के अनुसार कूलर प्रदान किया। उनके द्वारा  इसके पहले भी संस्था को कूलर प्रदान किया जा चुका है। बच्चों ने अपने बीच लीनेस क्लब के सदस्यो को पाकर बहुत खुश नजर आये और सभी सदस्यो का ताली बजाकर और भजन गाकर स्वागत किया। पाहवा जी ने भी सभी को बहुत-बहुत आशीर्वाद  एवं शुभकामनायें दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर कहा कि इन बच्चों की सेवा करना परमात्मा की सेवा से कम नहीं ।
      बच्चों को बिस्किट,चाकलेट दिया गया इस अवसर पर लीनेस अध्यक्ष विजया जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ,लक्ष्मी पाडे,गंगा राठौर,रामकुअंर साहु,लता नायक ,अनीता सिहं,निधिसिंह,गोपी जायसवाल,अल्का कंवर एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।