नहीं थम रही सक्ती के सफेद महल की अंदरूनी कलह, फिर दर्ज हुई एफआईआर

सक्ती। सफेद महल की अंदरूनी कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। सफेद महल की बहू ने एक बार फिर अपने ही पति ननंद और सास के खिलाफ सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थिया दिव्या सिंह ने अपराध पंजीबद्ध कराते हुए बताया कि वे सफेद महल सक्ती मे रहती है, बीते 31 मई 2023 को दोपहर 01.10 बजे जब वह अपनी नाबालिग बेटी देविका सिंह को देखने महल के नीचे कक्ष मे गई उसी समय पति वीर विक्रम सिंह, ननंद सिद्धेश्वरी सिंह एवं सास रंजना देवी के द्वारा नीचे क्यों आई हो कहकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मार देंगे कहकर धमकी दिये और वीर विक्रम सिंह तथा सिद्धेश्वरी सिंह के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने का आरोप लगाया। दिव्या सिंह ने रिपोर्ट में लिखवाया है कि मारपीट करने से मेरे दाहिने हाथ की कोहनी, बांये हाथ के कोहनी, दायें पैर एवं सिर के पास चोट लगी है। घटना के बारे मे दिव्या सिंह ने गीता राणा सिंह को बताया है। विदित हो कि राजमहल की है लड़ाई पुरानी चल रही है और पूर्व में भी कई एफआईआर . एक दूसरे की तरफ से दर्ज कराई जा चुकी है। सफेद महल तथा पीले महल की अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। बहरहाल सक्ती पुलिस ने दिव्या सिंह की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।