क्राइम

मोबाइल चोरी का आरोप लगाया फिर डण्डे से पीटा, सक्ती थाने में जुर्म दर्ज

सक्ती– मोबाइल चोरी की बात को लेकर डण्डे से मारपीट करने का मामला सामने आया है। नंदेली भांटा निवासी कपड़ा बुनने वाले ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदेली भांटा निवासी शांताराम देवांगन ने पुलिस को जानकारी दी है कि चांगों पारा में निवास करने वाले शिवनंदन पटेल ने उस पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवननंदन उसके घर आया और काम का बहाना बनाकर उसे अपने घर बुलाकर ले गया। मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौच करने लगा। जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्के तथा डण्डे से मारपी किया। जिससे उसके शरीर के कई अंगों में चोंट लगी है। घटना को आसपास के लोगों ने देखा भी है। बहरहाल सक्ती पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी शिवनंदन के खिलाफ धारा 294, 323, 506 कायत कर मामले को विवेचना में लिया है। 

Screenshot 2022 07 19 09 14 18 25 680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7 kshititech