क्राइमसक्ती जिला

बच्चों के झगड़े में बीच-बचाव करना युवक को पड़ा भारी, पिता ने पीटा, मसनियाकला के पीड़ित युवक ने लिखाई रिपोर्ट

सक्ती। दो बच्चे झगड़ रहे थे उनका बीच-बचाव करना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया जब उसे ही मारा गया। समीपस्थ ग्राम मसानिया कला के प्रार्थी अभिषेक सिदार ने सक्ती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह वार्ड क्र 07 मसनियाकला थाना सक्ती का निवासी है। गांव के नवधा चौक में नवधा हो रहा है दिनांक 02.06.2023 के सुबह करीबन 05.00 नवधा स्थल पर दो बच्चे पंकज साहू और हरिश कवंर आपस में लड़ाई झगड़ा हो रहे थे जिन्हे उसके द्वारा छुड़ाया तो पंकज साहू के पिता खगेश्वर साहू ने उल्टा उसी पर मारपीट करने का आरोप लगा दिया और मेरे बेटे को मार रहे हो कहकर अश्लील गाली गुप्तार करते हुये जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने बताया कि घटना को पास खड़े तुषार साहू देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। बहरहाल सक्ती पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।