सक्ती जिला

नगर के व्यापारी से 21 लाख की लूट, तीन युवकों ने बाइक से धक्का देकर दिया घटना को अंजाम,सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस,अबतक सुराग नहीं

– चिल्हर व्यापारियों से रकम लेकर मालखरौदा से लौट रहा था थोक व्यापारी

सक्ती। नगर के गल्ला किराना के थोक व्यापारी भरत अठवानी को तीन बाइक सवार युवकों ने लूट का शिकार बनाया। व्यापारी के पास से 21 लाख 15 हजार रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर लुटेरे फरार हो गए। घटना सक्ती थाना अंतर्गत ग्राम मोहंदी पुल के पास की है। व्यापारी गल्ला किराना का थोक व्यवसाई है। मालखरौदा क्षेत्र में जाने वाले सामानों का पैसा लेने वह अपने स्टाफ के साथ उस क्षेत्र में गया हुआ था। वापस लौटते वक्त तीन बाइक सवार युवकों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर युवक मालखरौदा की ओर फरार हो गए। इतनी भारी रकम की लूट का यह मामला गरमाया हुआ है। लगातार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का शीघ्र पता लगा सके। 

       इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सपनई पुल तथा मोहंदी जाने वाले रास्ते के पास सक्ती के थोक किराना व्यापारी भरत अठवानी से अज्ञात बाइक सवारों ने पीछे से व्यापारी तथा उसके स्टाफ की आंखों में कुछ फेंककर बाइक को धक्का दिया। जिससे वे गिर गए और बाइक सवार लुटेरे पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने लुटेरों का कुछ दूरी तक पीछा किया परंतु वह आगे जाकर दिखाई नहीं दिए। घटना की सूचना पीड़ित ने तत्काल मालखरौदा थाने में दी। सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, सक्ती थाना प्रभारी प्रवीण सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे और तत्काल उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने की कार्यवाही प्रारंभ की। साथ ही आसपास के थानों को अलर्ट कर दिया गया। व्यापारी से हुई इस घटना के बाद नगर के व्यापारी हतप्रत नजर आ रहे हैं। इतनी बड़ी राशि की लूट का मामला होने से पुलिस भी इसे चुनौती के रूप में स्वीकार की है और दावा कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। कई टीमें इसके लिए काम कर रही हैं।

——

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही आसपास टीमें लगाकर खोजबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

गायत्री सिंह

एएसपी, सक्ती

——