
5 लाख की हेराफरी करने का लगा है आरोप, आखिर कब होगी कार्यवाही ?
सक्ती– ग्राम पंचायत सकर्रा में स्व सहायता समूह के लिए वर्क शेड निर्माण का कार्य जारी है। कार्यादेश की कंडिका क्रमांक 8 में स्पष्ट उल्लेख है कि जनपद सीईओ किसी भी कार्य में मस्टर रोल पर फर्जी हाजरी या नाम पाया गया तो फर्जी हाजरी भरने वाली कार्य एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसी प्रकार हस्ताक्षर सील सत्यापित कर आदेश पारित किया गया है। कंडिका क्रमांक 22 में कार्य प्रारंभ तकनीकी सहायक द्वारा लेआउट किया गया है। तकनीकी सहायक के लेआउट के पश्चात लेआउट करने का भी उल्लेख किया गया है। यहां धरातल में 6 माह पूर्ण भवन को तकनीकी सहायक द्वारा ले आउट किया गया है। आवेदक उमाशंकर साहू ने बताया कि अब देखना लाजमी है कि जनपद सीईओ एस.एस. पोयाम अपने हस्ताक्षर से जारी किए आदेश की कंडिका 8 एवं 22 के संबंध में संबंधित कार्य एजेंसी सरपंच ,सचिव एवं रोजगार सहायक सहित तकनीकी सहायक के खिलाफ संबंधित आपराधिक मामला दर्ज कराते हैं या नहीं या उन्हें मिलीभगत से संरक्षण देकर बचाने का प्रयास किया जाता है।
कागजों में किया जा रहा खेल, 5 लाख की हेराफेरी का लग रहा आरोप-
आवेदक ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सकर्रा अनियमितता की हद इतना पार हो गई है कि गोठान में 6 माह पूर्व निर्मित भवन में महिला स्व सहायता समूह के लिए वर्कशेड का मशीन लग चुका है। जिसके बाद भी कागज में मिलीभगत से 5 लाख रूपए राशि की हेरा फेरी किए जाने का आरोप लगा है।
———————————————-
मामला गंभीर है यहां पर घोर अनियमितता बरती जा रही है कार्यवाही किया जाएगा।
फरिहा आलम
जिला पंचायत सीईओ, जाजंगीर चांपा
———————————————-