सक्ती जिला

कश्मीर और दक्षिण अफ्रीका में सेवा देने वाले सेना के जवान रूप नारायण का सेवानिवृत्ति के बाद गृह ग्राम टेमर में हुआ स्वागत, देश अलग अलग स्थानों में रही तैनाती

सक्ती। 6 जून को ग्राम पंचायत टेमर में बेलियर चौक से सेना से सेवानिवृत्त हुए वीर जवान रूप नारायण पटेल का ग्राम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत अवसर पर परिवार, मित्र, जनप्रतिनिधि सहित ग्राम वासियों ने शामिल होकर सेवानिवृत्त वीर जवान का स्वागत किया। विदित हो कि 23 वर्षों की सेवा के पश्चात वे भारतीय सेना के ए एस सी कॉर्प्स से रिटायर हुए हैं। उन्होंने अपनी सेवा काल का 5 साल बेंगलुरु कर्नाटक में, 2 साल देहरादून उत्तराखंड में, पंजाब के पटियाला में 2 साल, अंबाला में 1 साल, राजस्थान के नसीराबाद में 1 साल, शिलांग असम में 3 साल सहित साउथ अफ्रीका में 1 साल एवं 8 साल जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दी हैं। निश्चित तौर पर उनकी इस देश और विदेश के अलग-अलग स्थानों पर दी गई सेवाओं पर क्षेत्रवासी गौरव महसूस करते हैं। गांव लौटने पर भव्य रुप से सेवानिवृत्त रूप नारायण पटेल का स्वागत किया गया।