क्राइमसक्ती जिला

डीजे में गाना बदलना पड़ा भारी, हुई जमकर धुनाई, पीड़ित ने पत्नी के साथ थाने पहुंचकर लिखाई रिपोर्ट, सक्ती जिले की घटना

सक्ती। डीजे में गाना बदलना युवक को उस समय भारी पड़ गया जब दो लोगों ने उसकी इस बात को लेकर धुनाई कर दी। पीड़ित ने दो लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला सक्ती जिले के मालखरौदा थाना का है। इस संबंध में दर्ज एफआईआर के मुताबिक मन्नू कुमार शिकारी ने पुलिस को बताया कि 10 जून 2023 को शाम 08.00 बजे करीब पहरू कुमार शिकारी के घर डीजे बजा रहे थे उसी समय वह जाकर छत्तीसगढ़ी गाना लगा दिया उसी बात को लेकर गीता बाई ने गाना क्यों बदल दिये कहकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी।

IMG 20230611 WA0001 kshititech

पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसका पति बैसाखू भी गाली गलौच करते हुए आया और किसी धारदार वस्तु से मेरे सिर में मार कर चोंट पहुंचाया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि घटना को देखकर उसकी पत्नी बीच बचाव करने आई तो उससे भी गाली गलौच करने लगे। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।