सक्ती जिला
स्व.श्री बिसाहू दास महंत जी की 45 वीं पुण्यतिथि पर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन व रीना गेवाडीन ने किया नमन, कहा -उनके सपनों को पूरा कर रहे हैं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत

सक्ती। छत्तीसगढ़ अस्मिता के प्रतीक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व श्री बिसाहू दास महंत जी की 45 वीं पुण्यतिथि पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन व जागृति शाखा की अध्यक्ष एवम् पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि स्व महंत छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र हैं। उनके सपनों को अब विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत पूरा कर रहें है।
