
पंकज अग्रवाल/बाराद्वार – नगर के श्री श्याम परिवार के द्वारा स्थानीय श्यामा कुंज में श्री श्याम ग्यारस के अवसर पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन आज 23 नवंबर को किया गया हैं। आयोजन समिति के सदस्यो ने बताया कि 23 नवंबर की शाम 4 बजे सत्संग भवन से निशान यात्रा निकाली जायेगी।

निशान यात्रा नगर भ्रमण करते हुये श्रीराधा मदन मोहन मंदिर पहुँचेगी, जहॉ सभी भक्त अपने निशान श्री श्याम बाबा को अर्पण करेंगे। रात्रि 7.30 बजे से श्यामा कुंज में श्रीश्याम भजन का आयोजन किया गया हैं, जिसमें नागपुर की प्रसिद्ध भजन गायक निहारिका पुरोहित एवं बाराद्वार के मोनू सिंघानिया के द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। आयोजन को सफल मनाने के लिए श्री श्याम परिवार बाराद्वार के सदस्यों की टीम जुटी हुई हैं।
