सक्ती के बिहान नर्सिंग होम में महिला की सफल सर्जरी, बड़े ट्यूमर को निकालकर 6 साल से परेशान महिला को पहुंचाई राहत

सक्ती। जिले का बिहान नर्सिंग होम मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल अब नवोदित जिले सक्ती में नए आयाम स्थापित कर रहा है। गुरुवार को एक महिला की सर्जरी कर बड़े साइज का बच्चेदानी से ट्यूमर निकाला गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना विनीता ने बताया की महिला विगत 6 से 7 सालों से परेशान थी।

मरीज दवाई के माध्यम से ठीक होने की आस में थी लेकिन देखते देखते उसके ट्यूमर का साइज बढ़ गया और अब उसकी सर्जरी की गई। उच्च रक्तचाप, हाई रिस्क था लेकिन उपलब्ध सुविधाओं के बाद सर्जरी हुई और अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है। मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम कलमी के मरीज को सक्ती शहर में उच्च कोटि की सुविधा मिलने से अब दिनोदिन चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़े जा रहे हैं।

हॉस्पिटल प्रबंधन के डॉ हेमेंद्र जायसवाल (एमडी, डीजीओ, सोनोलॉजिस्ट) एवं डॉ वीरेंद्र जायसवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखा जाता हैं। सक्ती जिले में किफायती तरीके से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना बिहान नर्सिंग होम की प्राथमिकता है। गुरुवार को जिस महिला की सर्जरी हुई है उसमे पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। डॉ हेमेंद्र जायसवाल(एमडी, डीजीओ, सोनोलॉजिस्ट), डॉ सजन अग्रवाल, डॉ इशरत, डॉ वीरेंद्र जायसवाल ने अपनी महती भूमिका निभाई।

महिलाएं रखें विशेष ध्यान –
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना विनीता ने बताया की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। माहवारी में अनियमितता, पेट में दर्द, अनियंत्रित भावनाएं, पाचन में समस्या अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
बिहान नर्सिंग होम में उपलब्ध सुविधाएं –
सक्ती नगर के बाराद्वार रोड स्थित बिहान नर्सिंग होम मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में कंप्यूटराइज्ड पैथो लैब, डिजिटल एक्स-रे, 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा, 100 प्रतिशत नॉर्मल प्रसव के लिए प्रयास, 24 घंटे नॉर्मल एवं सिजेरियन प्रसव की सुविधा, नसबंदी की सुविधा कृत्रिम गर्भाधान सहित निःसंतान दंपत्तियों के संपूर्ण जांच एवं इलाज के साथ में विभिन्न बीमारियों की जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध है।

हृदय मधुमेह एवं स्वास्थ्य एवं किडनी रोग से संबंधित विभिन्न सुविधाएं यहां उपलब्ध है। शिशु रोग विभाग के अंतर्गत टीकाकरण की सुविधा नवजात शिशु की भर्ती की सुविधा नवजन बच्चों की पीलिया की सिकाई की सुविधा नेबुलाईजर भाग की सुविधा भी उपलब्ध है।


