नए साल के जश्न के बीच सक्ती जिले में बड़ा सड़क हादसा, उपसरपंच और पटवारी पति की मौत, 4 घायल

- बाराद्वार के पास ग्राम धनेली की घटना
सक्ती/लवसरा/जेठा/ बाराद्वार। नए साल के जश्न के बीच जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जिले के ग्राम पंचायत लवसरा के उपसरपंच सहित महिला पटवारी के पति की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं 4 अन्य घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सभी नए साल का जश्न मनाने बाराद्वार गए थे वहां से वापस लौट रहे थे की उनकी कार (I 10) अनियंत्रित हो गई और दीवार से जा लगी स्पीड अधिक होने के कारण कार पलट गई। कर चला रहे पटवारी के पति रवि कंवर(45) और बैठे उपसरपंच चतुर्मन साहू(32) की मौके पर मौत हो गई।

लवसरा में पदस्थ है मृतक रवि की पटवारी पत्नी –
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रवि कंवर कोरबा जिले के ग्राम बुढ़ियापाली,सुहागपुर का रहने वाला है। उसकी पत्नी गीता देवी कंवर पटवारी के पद पर आसीन है। लवसरा में किराए का मकान लेकर रहते थे। उनके दो बच्चें भी हैं। जो लबसरा में ही पढ़ाई करते हैं।

ये हुए घायल –
1- सुरेंद्र कुमार बरेठ
2- राजू सिदार – पूर्व सरपंच
3 – मंझला साहू
4- राजू यादव
