छत्तीसगढ़शिक्षासक्ती जिलास्वास्थ्य
जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त कर डॉक्टर बने ऋषभ, क्षेत्र को किया गौरवान्वित

सक्ती। जिले के ग्राम रायपुरा निवासी तरुण कुमार देवांगन एवं श्रीमती उर्मिला देवांगन के सुपुत्र डॉ ऋषभ देवांगन ने मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। ग्राम के मुरलीधर देवांगन तथा मोतीलाल देवांगन के नाती डॉ ऋषभ को मालखरौदा ब्लॉक में पोस्टिंग मिली है। उनकी सफलता पर तेजलाल देवांगन, मोहनलाल देवांगन, प्रेमलाल देवांगन, तोषकुमार देवांगन, सत्यम, कृष्ण कुमार, देवेंद्र, योगेंद्र, मनीष, गोलू सहित शुभचिंतकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।