शिक्षासक्ती जिला

8 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता में महिला वर्ग से पिंकी सिदार तो पुरुषों में नंदकिशोर ने मारी बाजी

सक्ती। श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती मे 16 जनवरी को आयोजित जिलास्तरीय 11 दिवसीय अंतर महाविद्यालयिन साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित 8 किलोमीटर मैराथन प्रतियोगिता में कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय जांजगीर, हसदेव कॉलेज एजुकेशन कोरबा, श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती, बालाजी महाविद्यालय सक्ती, जानकी कॉलेज एजुकेशन, रायगढ़ एवं शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा से आए हुए प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर के बाद महिला वर्ग में पिंकी सिदार, बिंदिया उराव, ललिता और मुस्कान श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती एवं दीपमाला बालाजी महाविद्यालय सक्ती ने प्रवीण्य सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। वहीं पुरुष वर्ग मे शासकीय क्रांति कुमार महाविद्यालय जेठा से नंदकिशोर, श्याम शिक्षा महाविद्यालय सक्ती से खागराज, तीरथ लाल, उमाशंकर, वीरेन्द्र चंद्र हसदेव कॉलेज आफ एजुकेशन से सुरजीत राठिया, कोणार्क शिक्षा महाविद्यालय जांजगीर से लोकेश, शिव सिंह और चंद्रशेखर राठौर ने प्रवीण सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस मौके पर श्याम शिक्षा महाविद्यालय संचालक विनय कुमार अग्रवाल और विभागाध्यक्ष डॉ.विनय प्रताप सिंह ने खिलाडियों को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उत्सावर्धन किया। इस प्रतियोगिता मे खेल प्रभारी जुगल किशोर डनसेना तथा मेंटर अमित कुमार जांगड़े, चूड़ामणि लहीमोर, छोटू राम सिदार, भगवत प्रसाद जायसवाल, सुंदरलाल उरांव, गरिमा भारद्वाज, वीना चौहान, गायत्री देवांगन, कृष्ण कुमार आदि उपस्थित रहे।