सक्ती जिलास्वास्थ्य

ग्राम जाजंग मे किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

सक्ती। ग्राम पंचायत जाजंग में समस्त ग्रामवासी जाजंग एवं धर्म सेना के सामूहिक तत्वाधान पर विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, आज के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया, इसमें नारी शक्ति युवा वयस्क सभी ने देश हित में समाज के हित में जरूरतमंदों के हित के लिए अपना रक्त स्वेच्छिक रूप से दान किया, बता दे ग्रामीण अंचलों में रक्तदान को लेकर आज भी अनेक भ्रांतियां फैली हुई इस भ्रांतियां को दूर करते हुए आज युवाओं ने रक्तदान किया।

img 20240128 wa00065976210851053273978 kshititech

आज के शिविर में 90 युवाओं ने अपना रक्त दान किया, जिसमें पांच ऐसे युवाओं ने रक्तदान किया जिनका रक्त समूह बेहद दुर्लभ ( O – व B – ) है ज्ञात हो कई बार दुर्लभ रक्त समूह आवश्यकता के समय बहुत मुश्किल से मिलता है ऐसे में इन युवाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण होता है, धर्म सेना के रूपेंद्र गबेल ने बताया की इस तरह से शिविर आयोजित कर नए रक्तदाताओं का खोज करना अत्यंत महत्वपूर्ण है उससे समाज में जन जागृति भी आएगी और समाज में रक्त की कमी जैसी समस्या से निजात भी पाया जा सकेगा।

img 20240128 wa00056719588798222405788 kshititech

समाज सेवी कुलदीप जायसवाल ने बताया की उनके द्वारा विगत कई वर्षों से रायगढ़, चांपा, बिलासपुर, रायपुर, कोरबा में भर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया कराया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में सोनू जायसवाल धर्म सेना खंड अध्यक्ष शक्ति’ नागेश मेहरा, घनश्याम का गबेल , प्रदीप पटेल, दिनेश सिदार, अजय सिदार, विशाल सिदार, योगेंद्र सिदार, लंकेश भट्ट, बबलू सोनी, वीरेंद्र गबल, युवराज सोनी, नीलम , गबेल, सतीश राज, विवेक गबेल , बबलू सिदार, श्याम चौहान धर्म सेना जिला अध्यक्ष, गोकर्ण का गबेल, लखन जल छतरी,वेद प्रकाश देवांगन, शंकर कुमार, सिमरन दास महंत, श्री राम, दीपक जायसवाल, बबलू ,मंगल साहू, दीपक राठौड़, सुरेंद्र साहित अनेक धर्म सेना के सदस्य शामिल रहे।