छत्तीसगढ़राजनीतिकसक्ती जिला
पंचायत सचिवों की एरियर्स राशि एवं लंबित भुगतान करने के संबंध में विद्या ने की सीएम से चर्चा

सक्ती। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर पंचायत सचिवों को एरियर्स एवं हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है।
पत्र के माध्यम से श्रीमती विद्या सिदार ने बताया कि प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा अपने एक सूत्रीय मांग शासकीय करण को लेकर दिनांक 16 मार्च 2023 से लेकर 9 मई 2023 तक कुल 55 दिवस हड़ताल पर थे एवं पंचायत सचिवों को एरियर्स राशि भुगतान अभी तक लंबित है। मांग करते हुए श्रीमती सिदार ने कहा कि पंचायत सचिवों के लंबित एरियर्स राशि एवं हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने हेतु सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राशि एवं हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान करने हेतु आदेश निर्देश देने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। इस अवसर पर आशाराम जगत भी मौजूद रहे।