छत्तीसगढ़सक्ती जिला

अंकिता शर्मा होंगी सक्ती जिले की नई एसपी, 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं अंकिता शर्मा

सक्ती। सक्ती जिले में अब पुलिस कप्तान के रूप में अंकिता शर्मा की नियुक्ति सरकार ने की है। 2018 बैच की आईपीएस अंकिता शर्मा सक्ती जिले की दूसरी पुलिस अधीक्षक होंगी।

fb img 17071007650516655143850786333292 kshititech
आईपीएस अंकिता शर्मा

एसएसपी एम आर अहिरे का सुरुजपुर स्थानांतरण हुआ है। जल्द ही आईपीएस अंकिता पदभार ग्रहण करेंगी।

image search 17071015091777269853921631630885 kshititech
अंकिता को पहले दो प्रयासों में यूपीएससी परीक्षा में सफलता नहीं मिली। उन्हें साल 2018 में तीसरे प्रयास में सफलता मिली और 203वीं रैंक हासिल हुई। वे होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं। मई 2022 में वह खैरागढ़ की एसपी बनी और नक्सल प्रभावित बस्तर में उन्हें नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज भी बनाया गया।
screenshot 2024 0205 0809515567990235636052888 kshititech
img 20240205 0814379130973863381542935 kshititech
21 वें क्रम पर स्थानांतरण सूची में नाम है आईपीएस अंकिता शर्मा का
image search 17071015192346440187248458907365 kshititech
बता दें कि अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली हैं. उनके पिता एक कारोबारी हैं, वहीं उनकी मां गृहिणी हैं. अंकिता शर्मा की शुरूआती पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल से हुई है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में एमबीए किया. इसके बाद वह सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गईं. आम एस्पिरेंट्स की तरह वह भी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गईं, लेकिन उनका वहां मन नहीं लगा. 6 महीने में ही वह दिल्ली छोड़कर अपने घर वापस आ गईं और वहीं से परीक्षा की तैयारी करने की ठानी.
img 20240205 0822232268976300358537978 kshititech
उन्होंने यूपीएससी 2018 की परीक्षा में 1035 अंको के साथ 203 रैंक हासिल की थी। उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में आईपीएस रैंक आवंटित हुई थी. इसके साथ वह राज्य की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनी थीं. वर्तमान में वह खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में बतौर एसपी तैनात हैं
image search 17071018788612549044576091682898 kshititech
इसके अलावा उन्हें नक्सल प्रभावित इलाकों में एंटी नक्सली ऑपरेशन का इंचार्ज भी बनाया गया. इस दौरान उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ कई सफल अभियान चलाए हैं. उनकी जांबाजी के किस्से देशभर में मशहूर हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी उनकी बहादुरी की तारीफ कर चुकी हैं. अंकिता बताती हैं कि वह किरण बेदी को अपना रोल मॉडल मानती हैं.