विशेष समाचारसक्ती जिला

आमापाली में कवि सम्मेलन व संगीत संध्या ने बांधा समां

सक्ती। ग्राम पंचायत आमापाली के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर साहित्य संगीत संगम कवि सम्मेलन एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। 13 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सकरेली कला के सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत साहू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमित शर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत तेंदू टुहा के सरपंच उत्तम लहरे, बोरदा सरपंच संजय सिदार, अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू, जेवीडीएवी स्कूल के संचालक अनिल दरयानी, गुंजन स्कूल के संचालक नितिन सोनी, लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक टीपी उपाध्याय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

img 20240211 wa00555188518809154047955 kshititech

सतरंगी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी इस अवसर पर अजय कटकवार,मनीष भारद्वाज, रचना कटकवार ,अन्नपूर्णा दिव्य ,हिमांशु दिव्य, गब्बर सिंह तथा रिक्की सेवक ने अपनी प्रस्तुति से ग्राम वासियों का मन मोह लिया। वही कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग गीत के कवि शशि भूषण स्नेही ,हास्य व्यंग्य सुरेश पैगवार, श्रृंगार रस की कवित्री प्रियंका गुप्ता, गीतकार उमाकांत टैगोर एवं संयोजक और शायर अनीस अरमान ने अपनी प्रस्तुति से ग्राम वासियों से खूब तालियां बटोरी। मिडिल स्कूल आमापाली में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन में सरपंच श्रीमती पिंकी जगत, लक्ष्मी नारायण सिंह, गंगू राम जगत, अशरफ खान एवं संचालक सोमेश्वर जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही।

img 20240214 wa00938701180177219733876 kshititech

इस अवसर पर श्रीमती सफ़ीना खान प्राधानाचार्य, अपसना खान, अमरीका सिदार, उतरा पटेल,रजनी यादव, रंजनी यादव ,ग्रामवासी मेहराब खान, श्यामलाल पटेल, राजेश यादव, कमल किशोर सिदार, रामकृष्ण पटेल, ओमप्रकाश पटेल, जीतराम मैत्री, कौशल यादव, शांति लाल, निलेश सिंह, अमृतलाल, साहेब खान, पुनिराम जायसवाल उपस्थित रहे।