खेलछत्तीसगढ़बिलासपुर

टीटीई प्रकाश राव ने गोवा में आयोजित पॉवर लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक

पंकज अग्रवाल/बिलासपुर – पूर्व बास्केटबॉल कप्तान एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में टीटीई प्रकाश राव ने गोवा में आयोजित 6वे नेशनल मास्टर गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। गोवा में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देशभर से 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमे बिलासपुर जोन के टीटीई प्रकाश राव ने पावरलिफ्टिंग में कड़ी मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है।

img 20240221 wa00471335530988357396246 kshititech
अपनी विजेता ट्रॉफियों के साथ प्रकाश राव

स्वर्ण पदक जीतते हुए प्रकाश राव ने दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे एवं अपने टीटीई स्टाफ का नाम रोशन किया है। साथी स्टाफ के द्वारा टीटीई प्रकाश राव की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गई है। उल्लेखनीय है कि टीटीई प्रकाश राव अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में उभरकर सामने आए है, जो देश के अलग अलग हिस्से में आयोजित होने वाली पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, जिससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।

img 20240221 wa00464592750216438077718 kshititech