छत्तीसगढ़नियुक्तिसक्ती जिलासक्ती नगर

मारवाड़ी युवा मंच के पांचवीं बार अध्यक्ष बने मनीष कथुरिया, कहा – मिलकर देंगे सामाजिक कार्यों को गति

सक्ती। मारवाड़ी युवा मंच सक्ती शाखा के नए अध्यक्ष का चुनाव 2024- 25 के लिए 20 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध मनीष कथरिया को पांचवीं बार अध्यक्ष चुना गया। मौजूद सदस्यों से चुनाव संबंधित चर्चा प्रारंभ हुई और सब की इच्छा जानी गई तब सर्वसम्मति से मनीष कथुरिया को ही अध्यक्ष चुने पर सहमति बनी और सभी ने एक मत होकर मनीष कथुरिया के अध्यक्षीय कार्यकाल को निरंतर रखने का फैसला किया।

img 20240222 1021206616787064665907383 kshititech
मनीष कथुरिया

अध्यक्ष बनने के बाद मनीष कथरिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच एक समाजसेवी संस्था है और हम सभी मिलकर इस संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सदैव मिलकर काम करते रहेंगे। आने वाले वर्ष के लिए कार्य करने की घोषणा भी जल्द की जाएगी और विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर जनहितार्थ कार्यों को गति दी जाएगी। विदित हो कि मनीष कथरिया पहली बार मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सन 2018 में बने थे तब से लगातार वह अभी पांचवीं बार अध्यक्ष बने हैं। इस अवसर पर मौजूद सभी सदस्यों ने भी विश्वास जताया किया कि मनीष कथुरिया के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच एक नए मुकाम को हासिल करेगा और समाज सेवा की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंच जा सकेगा। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के महेंद्र जिंदल, संजय रामचंद्र ,प्रकाश अग्रवाल, कन्हैया गोयल, हरिओम अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, गजेंद्र डालमिया, शैलेश अग्रवाल, अनुराग जिंदल, सुमित शर्मा, अनिल सराफ सहित मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य गण मौजूद रहे।

img 20240221 2112105914437257966858788 kshititech
बैठक में मौजूद सदस्य