सक्ती जिला

दिव्यांग जोड़ों के हाथों में सजी मेहंदी, कल निकलेगी बारात, आशीर्वाद देने पहुंचेंगे नगरवासी

  • सराहनीय कार्य करने दिव्यांग विवाह समारोह समिति की हो रही सराहना

सक्ती। शहर में इन दिनों एक ऐसा नेक कार्य हो रहा है जिसकी चौतरफा प्रशंसा हो रही है। 9 दिव्यांग जोड़ों का पूर्ण रीति रिवाज के साथ विवाह कराया जा रहा है। प्रदेश भर से जोड़े सक्ती के हटरी धर्मशाला पहुंचे हैं। आज 7 मार्च को उनकी मेहंदी की रस्म पूरी हुई। 8 मार्च को बारात निकलेगी। दिव्यांगजन दूल्हे के रूप में बैंड बाजे के साथ बग्गी में सवार होंगे। दुल्हन लाल जोड़े में अपने पिया का इंतजार करेगी। दिव्यांग विवाह समारोह के गोविंद राम कथुरिया ने बताया कि दिव्यांग युवक युवती सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को उपहार में दिए जाने वाले संपूर्ण सामान भी रहेंगे जिसमें स्टील के बर्तन, आभूषण भी शामिल हैं।

7 मार्च को हुई मेहंदी की रस्म

7 मार्च को नगर के हटरी धर्मशाला में दिव्यांग जोड़ों की मेहंदी की रस्म पूरी हुई जिसमें स्काउट गाइड की छात्राओं ने सभी जोड़ों को मेहंदी लगाई। सभी जोड़ों के चेहरे पर काफी खुशी नजर आ रही थी बाहर से आने वाले दिव्यांग जोड़ों ने कहा कि यह विवाह समारोह समिति का बहुत ही सराहनीय कार्य है और वह इस समारोह में शामिल होकर काफी खुश हैं।

8 मार्च को निकलेगी बारात

जानकारी देते हुए गोविंद कथुरिया ने बताया कि पाणिग्रहण 8 मार्च को संपन्न होगा। जिसमें विधिवत तरीके से बारात निकलेगी। गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा फेरा कराया जाएगा। संतोष निगानिया ,सुरेंद्र अग्रवाल एवं अजय अग्रवाल का सराहनीय विवाह समारोह को सफल बनाने में लगे हुए हैं।