क्राइमसक्ती जिला

ले रहा था सेल्फी, सामने वाले को लगा खींच रहा है उसकी फोटो, सक्ती के इस गांव का मामला जो पहुंचा थाने तक, पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

सक्ती- सेल्फी लेने की बात को लेकर ग्राम जुड़गा में दो लोगों के बीच मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ी की मामला थाने तक आ पहुंचा और गांव के रेशम लाल पटेल ने एफआईआर दर्ज करा दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रेशम लाल ग्राम जुड़गा का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी दुकान के पास बैठा था और अपने मोबाईल से स्वंय का सेल्फी फोटो खींच रहा था। तभी गांव का नरेश कुमार मेरी फोटो खीच कर विडियों बना रहा है कहकर उसके साथ विवाद करने लगा। मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से उसके शरीर में कई जख्म हो गए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।