क्राइमसक्ती जिला

जिला आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण और भंडारण के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई

सक्ती। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के विशेष मार्गदर्शन में  जिला-सक्ती में आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। 14 मार्च को हुई कार्रवाई मे 8 बल्क लीटर महुआ शराब जब्त की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिसका बाजार मूल्य – 1200 रू है। वृत्त डभरा के ग्राम बांधापाली में दिलीप पिता प्रेमलाल उम्र 41 वर्ष के संज्ञान आधिपत्य से 08 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध  34(2) आब.अधि. के तहत अपराध  पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिला किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त डभरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक धीरज नायक ,आब मुख्य आरक्षक पी. मिंज आबकारी आरक्षक प्रकाश स्टाफ भारती यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।