क्राइमसक्ती जिला

खेत में मवेशी उतारने की बात को लेकर शिक्षक को पीटा, सक्ती के इस गांव की घटना पर पुलिस ने दर्ज किया बलवा का केस

सक्ती। जिले के ग्राम बडेकोट में एक शिक्षक जो खेती भी करता है कि पिटाई करने वालों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रार्थी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह ग्राम बड़ेकोट निवासी है। मीडिल स्कूल छोटेकोट में शिक्षक के पद पर पदस्थ है एवं खेती किसानी का काम करता है। विगत कुछ दिन पूर्व रात्रि लगभग 09.30 बजे अपने घर के बड़ेकोट के घर से बाहर निकला था, तो गांव के धरम सिंह सिदार गांव के आवारा मवेशी को सडक तरफ से खेत तरफ हाकते हुये लेकर आ रहा था, तब वह अपने खेत तरफ देखने गया तो वहां हमारे गांव के भगउ दास महंत, लक्ष्मीदास महंत, लक्ष्मीनारायण महंत, सुक्रित दास महंत व उसका लडका सभी लोग गांव तरफ से मवेशी को हाकते हुये उसके खेत में उतार दिये तो उसे देखकर वह उन सभी लोगो को चिल्लाकर बोला कि एैसा क्यो कर रहे हो, मेरे खेत की धान को मवेशी नष्ट कर देगें मेरा बडा नुकसान हो जायेगा। प्रार्थी के मुताबिक उसकी इतनी ही बात पर भगउ दास महंत, लक्ष्मीदास महंत, लक्ष्मीनारायण महंत, सभी निवासी बडे कोट एवं सुकृत दास महंत, नागेश दास महंत ग्राम सतगढ ये सभी एक राय होकर गाली देते हुये, जान से मार देंगे की धमकी देते हुये अपने हाथ में लाठी डंडा से मारपीट किये। उनके मारपीट से मेरे सिर, पीठ, दोनो हाथ, पेट, सीना में चोट लगी है, उस समय घटना को धरम सिंह सिदार, पंचराम सिदार साकिन बडेकोट, टेकचंद सतनामी चंद्रकुमार यादव साकिन छोटेकोट देखे सुने है, मारपीट से आहत होकर वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग कर अपना बचाव किया हूँ। पुलिस ने प्रार्थी उपेंद्र चंद्रा की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया है। मामले को पुलिस ने जांच में लिया है।

इन धाराओं के तहत कायम हुआ है मामला

147-IPC, 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC