क्राइमछत्तीसगढ़सक्ती जिलासक्ती नगर

भाजपा युवा नेता व ट्रांसपोर्टर से मारपीट करने वाले व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दी थी आग लगा देने की धमकी, सक्ती का मामला

सक्ती- बीत बुधवार को भाजपा नेता व ट्रांसपोर्टर के साथ बुधवारी बाजार के एक व्यापारी ने व्यापारिक लेन देन की बात पर मारपीट की और ट्रांसपोर्ट को आग लगा देने की धमकी दी। व्यापारी इतना अधिक गुस्से में था कि उसे ले दे कर अन्य कर्मचारियों की सहायता से पकड़कर दूर किया गया। तब कहीं जाकर व नियंत्रित हो सका। मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमन डालमिया ने थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है कि वह श्री ओम गैरेज ट्रांसपोर्ट सर्विस हटरी चौक वार्ड क्रमांक 08 सक्ती में संचालित करता है। 20.03.2024 के करीबन 04.30 बजे शाम को जब बाजार तरफ काम से गया था उसी समय उसके कर्मचारी महबुब खान फोन करके बताया कि भैया ट्रांसपार्ट में आकर एक लडका गाली गलौच कर रहा है और ट्रांसपोर्ट को आग लगाने व दुकान को बंद कराने एवं ट्रक को आग लगाने की धमकी दे रहा है। बताने पर जब प्रार्थी अमन डालमिया अपने ट्रांस्पोर्ट के पास पहूंचा देखा तो आयुष अग्रवाल निवासी बाजार पारा सक्ती द्वारा देखते ही व्यापारिक लेन देन की बातों को लेकर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रांस्पोर्ट को आग लगाने की तथा बंद कराने की व ट्रक को आग लगाने की धमकी देने लगा। मना करने पर हाथ मुक्का एवं चाबी से मारपीट करते दाहिने हाथ के मध्य उंगली को मरोड दिया। घटना को वहां उपस्थित महबुब खान, ठाकुर राम यादव, राम किशन सहिस, चंदराम केंवट, सुरज डेंसिल देखे सुने व बीच बचाव किये है। बहरहाल सक्ती पुलिस ने मामले पर भादवि की धारा 294, 323, 506 कायम कर विवेचना में लिया है।