चाईल्ड पोर्नाेग्राफी देखने / डाउनलोड या फारवर्ड करने वालों पर सक्ती पुलिस द्वारा ताबडतोड कार्यवाही

सक्ती- चाईल्ड पोर्नाेग्राफी देखने/डाउनलोड या फारवर्ड करने वाले हो जांये सावधान, इस प्रकार का विडीयो देखना या डाउनलोड करना या फारवर्ड करना एक दण्डनीय अपराध है। सोशल मिडीया पर बच्चों से संबधित किसी भी प्रकार का अश्लील/फोटो/विडियो (चाईल्ड पोर्नाेग्राफी) किसी भी साईट पर अपलोड करना या किसी अन्य माध्यम से भेजना अपराध है। सायबर सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह राजपूत ने बताया कि ऐसी विडियो देखने, भेजने / फोटो को पोस्ट करने पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इस प्रकार के कृत्य करने वालों का डिटेल सिस्टम से जनरेट होकर एनसीआरबी के द्वारा सायबर टीप लाईन के माध्यम से संबधित जिलों / थानों को प्राप्त होते हैं. जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयों को जेल भेजा जाता है। जिला सक्ती पुलिस द्वारा विगत 02 दिनों 10 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम किया गया है। अब तक कुल 20 व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध कायम किया जा चुका है। थाना सक्ति -6, जैजैपुर -3, डभरा -3, चंद्रपुर -3, बाराद्वार-3, मालखरोदा -2 अपराध दर्ज किया गया है।