धार्मिकशिक्षासक्ती जिलासक्ती नगर
गुंजन एजुकेशन में प्री होली सेलिब्रेशन की धूम, बच्चों में अनंत उत्साह

सक्ती। नगर की उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्था गुंजन एजुकेशन सेंटर में रंगों की बारिश हुई। रंगों के महापर्व से पहले स्कूली बच्चों ने रंग गुलाल लगाकर सहपाठियों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी। रंगोत्सव को लेकर विद्यालय में अलग ही मौहाल रहा।

बच्चों में खासा उत्साह रहा। रंगों के रंग में विद्यालय परिवार सराबोर रहा। होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा ,,,होली है के गानों से पूरा प्रांगण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर नितिन सोनी, महेश शर्मा, मनीष कथूरिया, सुमित शर्मा मौजूद रहे। विद्यालय की संचालक नितिन सोनी ने समस्त छात्र छात्राओं को रंगों के महापर्व होली की तथा उज्जैन भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।



