सक्ती में चोरी की बड़ी वारदात, राइसमिलर के घर से करीब 70 लाख के जेवरात और नगदी पार, पिछले दरवाजे से घर में हुए दाखिल, सुनियोजित तरीके से दिया घटना को अंजाम

सक्ती। बाराद्वार रोड पुराना नेशनल हाईवे में हुई बड़ी चोरी ने एक बार फिर नगर वासियों को हिला कर रख दिया है। युवा राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्टर पवन गोयल के यहां अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब 70 से 80 लाख रुपए के नगद एवं सोने चांदी जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है कर पिछले दरवाजे से घर में दाखिल हुए थे।
शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात जिस समय रात दो बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था उस समय घर के सभी सदस्य घर में ही मौजूद थे लेकिन किसी को भी चोरी की भनक नहीं लगी। जब पीड़ित पवन गोयल के पिता ट्रांसपोर्टर प्रकाश गोयल नींद से जागे तो उन्होंने घर की सभी लाइटें बंद पाई और जिस कमरे में जेवरात तथा नगद रखे हुए थे वहां से दो लोगों को भागते हुए देखा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। चोरों ने नगर सहित जेवरात कर दिए थे और वे भागने में सफल रहे। परिवार के बताएं अनुसार घटना को अंजाम देने वाले दो लोग थे और हाथ में ईंट पत्थर रखे हुए थे। पुलिस ने घर से पत्थर बरामद किए हैं। बहरहाल एसडीओपी थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।